विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

केंद्र और ममता में रार बरकरार, MHA ने फिर भेजा समन- 'दोनों टॉप अफसर 5.30PM की बैठक में शामिल हों'

पिछले सप्ताह कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद केंद्र ने दोनों अफसरों को तलब किया था.

केंद्र और ममता में रार बरकरार, MHA ने फिर भेजा समन- 'दोनों टॉप अफसर 5.30PM की बैठक में शामिल हों'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही राज्य के दोनों अफसरों को भेजने से इनकार कर चुकी हैं. अब उन्होंने कहा है कि कोरोना पर मीटिंग है, इसलिए नहीं भेज सकते.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिल्ली तलब किए जाने पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और केंद्र सरकार में रार बरकरार है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने दोबारा समन भेजकर दोनों टॉप अफसरों को आज शाम 5.30 बजे की मीटिंग में शामिल होने को बुलाया है. इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना संकट की वजह से एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें नहीं भेजा जा सकता है. हालांकि, इस पर MHA की तरफ से कोई जवाब अभी तक नहीं आया है.

केंद्रीय गृह सचिव ने दोनों अफसरों को गुरुवार (17 दिसंबर) को तब ये दोबारा समन भेजा, जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर केंद्र सरकार पर संघीय ढांचा को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार राज्य में घुसपैठ कर सरकार पर कंट्रोल करना चाहती है.

3 IPS अफसरों की प्रतिनियुक्ति पर केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- चुनाव से पहले कंट्रोल की कोशिश  

पिछले हफ्ते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य के दोनों टॉप अफसरों को दिल्ली तलब किया था लेकिन ममता सरकार ने उन्हें भेजने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा केंद्र  सरकार ने उन तीन आईपीएस अफसरों को भी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया है, जिनके कंधों पर नड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. ममता सरकार ने उन्हें भी भेजने से इनकार कर दिया था. केंद्र ने कल (गुरुवार को) ही उन्हें भी रिलीव करने का पत्र राज्य सरकार को भेजा था.

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी के बड़े नेताओं ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

वीडियो- शुभेंदु अधिकारी ने छोड़ा TMC का साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com