विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2021

CM ममता बनर्जी का PM मोदी पर तंज- प्रधानमंत्री को 'मन की बात' के बदले 'पेट्रोल की बात 'करनी चाहिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को ‘‘ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निंदा की.

CM ममता बनर्जी का PM मोदी पर तंज- प्रधानमंत्री को 'मन की बात' के बदले 'पेट्रोल की बात 'करनी चाहिए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को ‘‘ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद' करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निंदा की और कहा कि उन्हें ‘मन की बात' के बजाय ‘पेट्रोल और टीके की बात' करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में प्रस्तावित फेरबदल और विस्तार का संदर्भ देते हुए यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद से बाबुल सुप्रियो को हटाना दिखाता है कि ‘‘वे (भाजपा सरकार) वर्ष 2024 में अंत आने से पहले ही हार चुके हैं.''

ममता बनर्जी ने रेखांकित किया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्रों में से एक का भी जवाब नहीं आया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की अपील के बावजूद कुछ नहीं हुआ.

CM ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- पश्चिम बंगाल को कम वैक्सीन क्यों?

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरी अर्थव्यवस्था डावांडोल है. ईंधन की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं और केंद्र सरकार खामोश बैठी है. हमारे प्रधानमंत्री मन की बात को लेकर व्यस्त हैं. उन्हें इसके बजाय पेट्रोल की बात, डीजल की बात और टीके की बात करनी चाहिए.''

उत्तरी बंगाल को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग के करीब एक सप्ताह बाद भाजपा सांसद जॉन बराला के केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह भगवा पार्टी की ‘विभाजनकारी मानसिकता' को प्रतिबिंबित करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मंत्रालयों में फेरबदल पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. क्या फेरबदल से लोगों की समस्याएं समाप्त हो जाएगी?''

VIDEO: जज ने केस छोड़ा, ममता बनर्जी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com