विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

तस्वीरों में : मुंबई के मलाड इलाके में भीषण आग, कोई नुकसान नहीं

तस्वीरों में : मुंबई के मलाड इलाके में भीषण आग, कोई नुकसान नहीं
मुंबई के मलाड इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग
मुंबई: उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में सोमवार की दोपहर एक व्यवसायिक बिल्डिंग भीषण आग की लपेट में आ गई जिसकी वजह से पूरा इलाका काले धुएं से भर गया और एक लंबा ट्रैफिक जैम लग गया।
 

इस तस्वीर को ट्वीट किया है @Barishlover ने

आग पर एक घंटे के अंदर ही काबू में कर लिया गया था इसलिए किसी तरह के बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
 


इस तस्वीर को ट्वीट किया है @ANI_news ने

8 फायर इंजिन, 8 पानी के टैंकर और 2 एम्बुलेन्स मौके पर तुरंत ही पहुंचे।
 

इस तस्वीर को ट्वीट किया है @Pooja_Pilankar ने

पाल्म स्प्रिंग्स नाम की एक आठ मंजिला इमारत में यह आग लगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग में कई दफ्तर और रेस्त्रां हैं। इस दुर्घटना के गवाहों ने आग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाड, पाल्म स्प्रिंग में आग, मुंबई, Malad, Fire At Palm Spring Building, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com