विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बदलाव किए जाने की संभावना : राज्‍य कांग्रेस प्रमुख निर्मल खत्री के इस्‍तीफे की अटकलें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बदलाव किए जाने की संभावना : राज्‍य कांग्रेस प्रमुख निर्मल खत्री के इस्‍तीफे की अटकलें
निर्मल खत्री की फाइल फोटो
  • खत्री ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
  • पद से इस्‍तीफा देने से किया इनकार
  • गुलाम नबी आजाद ने फेरबदल के दिए संकेत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख निर्मल खत्री के इस्तीफे की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में फेरबदल की संभावना है। हालांकि खत्री ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है।

दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले खत्री ने अपने इस्तीफे वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा, 'मैंने इस्तीफा नहीं दिया है।' खत्री करीब चार साल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रहे हैं।

पार्टी सूत्रों ने हालांकि बुधवार को कहा कि खत्री ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जल्द ही बदलाव किए जाने की संभावना है क्योंकि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार कर रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल का संकेत दिया था जिससे पुनर्गठन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, निर्मल खत्री, कांग्रेस, सोनिया गांधी, Uttar Pradesh Congress Committee, Nirmal Khatri, Congress, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com