विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2019

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायक शुरू करेंगे पदयात्रा

पंद्रह दिन की पद यात्रा में हर सांसद, विधायक को प्रत्येक दिन दस किलोमीटर चलना होगा, यात्रा कुल 150 किलोमीटर की होगी

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायक शुरू करेंगे पदयात्रा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा
बीजेपी की पद यात्रा दो अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी
बीजेपी की इस 'गांधी संकल्प यात्रा' का नारा 'मन में गांधी'
नई दिल्ली:

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की पद यात्रा कल से शुरू होगी. यह पद यात्रा दो अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी. इस 15 दिन की पद यात्रा में हर सांसद, विधायक को प्रत्येक दिन दस किलोमीटर चलना होगा. यात्रा कुल 150 किलोमीटर की होगी. इस यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा. बीजेपी की इस 'गांधी संकल्प यात्रा' का नारा 'मन में गांधी' है. केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगहों से यात्रा की शुरुआत करेंगे. पीयूष गोयल हैदराबाद से, प्रकाश जावडेकर दिल्ली से, निर्मला सीतारमण चेन्नई से, पुरषोत्तम रुपाला तेलंगाना में हैदराबाद से यात्रा शुरू करेंगे.

एस जयशंकर तमिलनाडु में, हरदीप सिंह पुरी पंजाब में, मुख्तार अब्बास नकवी केरल में, धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा में, एमजे अकबर केरल में, मनसुख मंडाविया कोलकाता में और थावरचंद गहलोत पंजाब में पद यात्रा करेंगे.

Gandhi Jayanti 2019: खादी थी जिसकी पहचान, वह थे मेरे बापू महान...इन मैसेजेस से कहें Happy Gandhi Jayanti

VIDEO : एक बार के इस्तेमाल वाली प्लास्टिक पर लगेगी पाबंदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: