महाराष्‍ट्र में 6 अक्‍टूबर के बाद आज सबसे ज्यादा 103 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को दैनिक कोविड मौतों में सबसे तेज वृद्धि देखी गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में 103 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई. देश में सबसे अधिक समग्र मामले (76,55,554) महाराष्‍ट्र में ही दर्ज हुए हैं.

महाराष्‍ट्र में 6 अक्‍टूबर के बाद आज सबसे ज्यादा 103 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत

मुंबई:

महाराष्ट्र में शुक्रवार को दैनिक कोविड मौतों में सबसे तेज वृद्धि देखी गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में 103 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई. देश में सबसे अधिक समग्र मामले (76,55,554) महाराष्‍ट्र में ही दर्ज हुए हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10.32 प्रतिशत दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय औसत (15.88 प्रतिशत) से कम है. शुक्रवार को यहां 24,948 नए मरीज सामने आए जो एक दिन पहले की तुलना में थोड़े अध‍िक हैं. 

राज्य में गुरुवार की तुलना में आज 477 कम नये मामले सामने आये. गुरुवार को 25,425 नये मामले सामने आये थे और 42 मरीजों की जान चली गयी थी. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अबतक तक राज्य में 76,55,554 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.86 फीसद है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 45,648 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अबतक 72,42,649 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. रोगियों के स्वस्थ होने की दर 94.61 फीसद है. राज्य में वर्तमान में 2,66,586 मरीज उपचाराधीन हैं.

पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 110 मामले दर्ज किए जिन्‍हें मिलाकर यहां अब तक कुल 3,040 इससे संक्रमित हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्तमान में 2.66 लाख से ज्‍यादा कोविड मरीजों का राज्‍य में इलाज चल रहा है और पुणे में सबसे ज्‍यादा 85,629 एक्‍ट‍िव मामले हैं. (इनपुट भाषा से...)