महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का बना रिकॉर्ड, 156 लोगों की हुई मौत...

Maharashtra Updates : कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार पार कर गया है. राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया.

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का बना रिकॉर्ड, 156 लोगों की हुई मौत...

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार के पार पहुंचा.

मुंबई:

Maharashtra Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, हीं 16 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार पार कर गया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया. अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं, जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,230 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है. राज्य में अब भी 70,607 मरीज इलाजरत हैं. अब तक 9,23,502 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली और महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर