कोर्ट में सुनवाई के दौरान हत्या के आरोपी ने जज की ओर फेंकी चप्पल, दी गालियां

आरोपी अदालत द्वारा नया वकील की नियुक्ति के निर्णय से खफा था. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान हत्या के आरोपी ने जज की ओर फेंकी चप्पल, दी गालियां

प्रतीकात्मक तस्वीर.

ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे स्थित सत्र अदालत में हत्या के एक आरोपी ने एक न्यायाधीश की ओर चप्पल फेंक दी और उन्हें गाली भी दी. आरोपी अदालत द्वारा नया वकील की नियुक्ति के निर्णय से खफा था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणेश गायकवाड़ नाम का एक व्यक्ति हत्या के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है और उसे फिलहाल ठाणे केंद्रीय कारागार में रखा गया है. 

उसे मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिला सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता के समक्ष पेश किया गया था. न्यायाधीश ने जब गायकवाड़ से उसके वकील के बारे में पूछा, तब उसने कहा कि वकील मौजूद नहीं है. इस पर, न्यायाधीश ने उससे कहा कि वह अपने लिए एक नया वकील रखे. अधिकारी ने बताया, ‘इस बात से गायकवाड़ नाराज हो गया. उसने अपनी चप्पल निकाली और उसे न्यायाधीश की ओर फेंक दिया तथा उन्हें गाली भी दी. हालांकि, चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी क्योंकि वह झुक गए थे.'

बाप के नक्शे-कदम पर बेटा: पहले कैलाश विजयवर्गीय ने अफसर पर ताना था जूता, अब बेटे ने चलाया बल्ला

ठाणे नगर पुलिस ने इस सिलसिले में गायकवाड़ के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. घटना के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया.

उत्तर प्रदेश: सरेराह छेड़खानी कर रहा था शख्स, तंग आकर छात्रा ने निकाली चप्पल और कर दी धुलाई

(इनपुट- भाषा)

Video: जीवीएल नरसिंहा पर फेंका गया जूता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com