विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

'सरकारी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हूं, सही पता चाहिए तो...' : महाराष्ट्र मंत्री नवाब मलिक

इससे पहले 10 दिसंबर को भी मलिक ने यह दावा किया था कि कुछ "सरकारी मेहमान" जल्द ही उनसे मिलने आ रहे हैं.

'सरकारी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हूं, सही पता चाहिए तो...' : महाराष्ट्र मंत्री नवाब मलिक
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक.
मुंबई:

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने रविवार को दावा किया कि कुछ "सरकारी मेहमान" सोमवार की सुबह उनके आवास पर आएंगे. एनसीपी नेता ने ट्विटर पर कहा कि वह चाय और कुकीज़ के साथ उनका तहे दिल से स्वागत करेंगे.

मलिक ने रविवार शाम ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी जानकारी में आया है कि कुछ सरकारी मेहमान कल सुबह मेरे आवास पर आएंगे. मैं चाय और कुकीज़ के साथ उनका तहे दिल से स्वागत करूंगा. अगर उन्हें सही पते की जरूरत है, तो वे मुझे फोन कर सकते हैं.'

इससे पहले 10 दिसंबर को भी मलिक ने यह दावा किया था कि कुछ "सरकारी मेहमान" जल्द ही उनसे मिलने आ रहे हैं. 

कोर्ट ने मानहानि मामले में मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एक और समन जारी किया

उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल में सरकारी मेहमान आने वाले हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. डरना मतलब रोज रोज मरना, हमें डरना नहीं, लड़ना है, गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से....'

NIA और केंद्रीय एजेंसियां परमबीर सिंह को बचाने का प्रयास कर रहीं : नवाब मलिक

पिछले महीने, नवाब मलिक ने दावा किया था कि जैसा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ किया गया, वैसे ही कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. देशमुख को इस महीने की शुरुआत में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. अभी वे न्यायिक हिरासत में हैं.

"मुझे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश": महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: