विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम (Maharashtra Political Developments) के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार के गठन को चुनौती देने वाली कांग्रेस, NCP और शिवसेना की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फिर सुनवाई की. केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने एनसीपी के सभी विधायकों के समर्थन वाला खत पेश किया. 54 विधायकों के समर्थन पत्र में कहा गया कि हम महाराष्ट्र में ज्यादा समय तक राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते. हम राज्य में स्थायी सरकार चाहते हैं. इसलिए हम फडणवीस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देते हैं. इसके साथ ही तुषार मेहता ने राज्यपाल के न्योते की चिट्ठी भी कोर्ट में पेश की. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद कहा है कि अब कल सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाया जाएगा.

Maharashtra Government Formation Updates:

शरद पवार का केंद्र सरकार पर हमला, कहा - हमारे पास नंबर है, जहां बीजेपी कमजोर वहां सत्ता चाहती है
शिवसेना के शक्ति प्रदर्शन में बोले उद्धव ठाकरे, देश को दिखाना था 162 का नंबर

मुंबई : ग्रैंड हयात होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे और आदित्‍य ठाकरे. यहां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक जुटे हैं.

मुंबई : ग्रैंड हयात होटल में जुटे शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक.

मुंबई : शिवसेना विधायकों को लेकर बस ग्रैंड हयात होटल पहुंची.

मुंबई : ग्रैंड हयात होटल पहुंचे शरद पवार और सुप्रिया सुले. शिवसेना के संजय राउत ने ट्वीट किया था कि हमारे 162 विधायक शाम 7 बजे जुटेंगे.

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र आकस्मिक निधि से बिना मौसम की बारिश से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 5380 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी, मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'हम सब एक हैं और साथ हैं, हमारे 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखने आएं मुंबई के ग्रैंड हयात होटल शाम 7 बजे, महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल खुद आकर देख लें.'

बीजेपी नेता रावसाहेब पाटिल दनवी ने कहा, 'कोई ऑपरेशन लोटस नहीं है, हमारे पास बहुमत के लिए पर्याप्‍त विधायक हैं, हम किसी विधायक को धमकी नहीं दे रहे. संजय राउत के आरोप गलत हैं, कुछ हफ्तों के बाद उन्‍हें किसी मानसिक अस्‍पताल भेजना होगा.'

शिवसेना, NCP और कांग्रेस का राज्यपाल को सौंपा गया बहुमत का पत्र 'फर्जी' : भाजपा
भाजपा नेता आशीष शेलार ने सोमवार को शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल को सौंपे गए पत्र को 'फर्जी' करार दिया, जिसमें दावा किया गया कि उनके पास राज्य में सरकार बनाने के लिए संख्या बल है.
NCP विधायक अनिल पाटिल को दिल्ली से मुंबई लाया गया, बोले- हमने शरद पवार साहेब से कहा कि वापस आना चाहते हैं
अजित पवार को मनाने पहुंचे NCP के कई बड़े नेता, 2 बीजेपी नेता भी मिले : सूत्र
महाराष्ट्र मामले में अब सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला कल सुबह 10:30 बजे सुनाएगा
सदन की कार्यवाही की एक प्रक्रिया होती है इसमें कोर्ट को दखल नहीं देना चाहिए, फ्लोर टेस्ट की समय सीमा कोर्ट को आदेश नहीं देना चाहिए, इसे राज्यपाल को तय करने देना चाहिए : BJP के वकील मुकुल रोहतगी
अजित पवार के अधिकार छीनने वाले पत्र में 12 विधायकों के हस्ताक्षर नहीं थे : बीजेपी के वकील
सदन के अपने नियम होते हैं, क्या कोर्ट राज्यपाल को आदेश दे सकता है? बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी

दूसरे पक्ष से इतने वकील क्यों बहस कर रहे हैं : बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी
सीक्रेट बैलेट से फ्लोर टेस्ट न हो : NCP के वकील अभिषेक मनु सिंघवी
आज ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए : NCP के वकील अभिषेक मनु सिंघवी
NCP के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी अजित पवार को विधायक दल का नेता चुने जाने वाली थी न कि बीजेपी के समर्थन के लिए थी.
शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने कहा- आखिर इतनी जल्दबाजी क्या थी कि सुबह 5:37 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया और 8 बजे शपथग्रहण हो गया. 
शरद पवार की ओर से राजभवन में दी गई चिट्ठी में NCP के 53 विधायकों के हस्ताक्षर
फ्लोर टेस्ट आज भी हो सकता है, कल भी हो सकता है : केंद्र सरकार के वकील तुषार मेहता
सुप्रीम कोर्ट में अजीत पवार की ओर से वकील ने कहा-  मैं ही NCP हूं  
कर्नाटक मामले को भी हाईकोर्ट भेजा गया था. अजीत पवार के वकील
अजीत पवार ने मुझे 54 विधायकों के साइन दिखाए. एक पवार हमारे साथ हैं : BJP के वकील मुकुल रोहतगी
इस पत्र के आधार पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की. तुषार  ने दिया कहा ये 23 नवंबर को लिखा गया. राज्यपाल ने उपलब्ध सामग्री के हिसाब से फैसला लिया. क्या राज्यपाल को इस पर जांच बैठानी चाहिए? नहीं. उन्हें उनके समक्ष मौजूद तथ्यों पर निर्णय लेना था जो उन्होंने लिया : तुषार मेहता
अजीत पवार ने 22 नवंबर को राज्यपाल को पत्र लिखा हैं जिसमें वो कहते हैं कि वह राकांपा विधायक दल के प्रमुख हैं . उनके समर्थन में 54 एनसीपी विधायकों के हस्ताक्षर दिखाए गए है : तुषार मेहता
इसी के आधार पर तथ्यों के आधार पर राज्यपाल संतुष्ट हुए कि महाराष्ट्र में स्थायी सरकार बन सकती है . राज्यपाल चलती फिरती जांच नहीं कर सकता. अजित पवार विधायक दल के नेता हैं. तुषार पटेल
सुप्रीम कोर्ट में दिया गया अजित पवार के समर्थन वाला खत. 54 विधायकों के समर्थन पत्र में कहा गया कि हम महाराष्ट्र में ज्यादा समय तक राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते. हम राज्य में स्थायी सरकार चाहते हैं. इसलिए हम फडणवीस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देते हैं. 
22  नवंबर को अजित पवार का पत्र दिया गया- तुषार मेहता
11 अन्य विधायकों के समर्थन का पत्र भी दिया गया- तुषार मेहता
शिवसेना और एनसीपी ने भी सरकार बनाने से मना कर दिया. राज्यपाल ने 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की. 
सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज फिर बैठ गई है और सुनवाई शुरू हो चुकी है. सुनवाई शुरू होने के बाद तुषार मेहता ने कहा कि हमारे पास लैटर हैं. लेकिन कुछ तथ्यों को जानना जरूरी है. 21 अक्तूबर को चुनाव हुए, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. राज्यपाल को चुनाव से पहले गठबंधन की जानकारी थी. दूसरे नंबर पर शिवसेना, फिर एनसीपी और चौथे पर कांग्रेस थीं. 24 अक्टूबर से राज्यपाल ने 15 दिन तक इंतजार किया. फिर 9 नवंबर को बीजेपी को बुलाया और उन्होंने मना किया.
विधायकों के समर्थन की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता

मुंबई: एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे
मुंबई: एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे
मुंबई: एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे
मुंबई: एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे.
एनसीपी नेता नवाब मलिक: हमारे 52 विधायक वापस आ गए हैं, एक और विधायक हमारे संपर्क में हैं.
एनसीपी के लापता हुए 4 विधायकों में से 2 विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोडा दिल्ली से मुंबई वापस पहुंच गए हैं.
शरद पवार और अजित पवार के बीच टि्वटर वार के सवाल पर बोले छगन भुजबल: दो पार्टियां बन गई हैं. पवार साहब भी अपने विचार उनकी (अजित पवार) तरह रख रहे हैं. लोग समझेंगे कि क्या सही है और क्या गलत?
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जाने के लिए निकले.
छगन भुजबल, एनसीपी: हम हमारे विधायकों से मिलने आए हैं. हमारी पार्टी के केवल एक या दो विधायक यहां नहीं हैं.
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की बैठक पर बोले एनसीपी के जयंत पाटिल- जो सरकार रात में बनी थी, वह रात में ही गिर जाएगी. केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ही हैं, इसलिए वे एक-दूसरे से मिल रहे हैं. वे दोनों सभी विभागों को आपस में बांट लेंगे.
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना अपने-अपने विधायकों को होटलों में ठहराने की व्यवस्था की है, ताकि बीजेपी और एनसीपी का बागी गुट उनकी एकता में सेंध न लगा पाएं
महाराष्ट्र में आज बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 पेश करना है समर्थन पत्र

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com