विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Maharashtra Government Live Updates: महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि राज्यपाल के खत सोमवार सुबह कोर्ट में पेश करने के लिए कहा. कोर्ट ने कहा कि फडणवीस और अजित पवार को सरकार बनाने के बुलावे और समर्थन की चिट्ठी कोर्ट में पेश की जाए. कोर्ट अब इस मामले पर सोमवार सुबह सुनवाई करेगी, वहीं कोर्ट ने अभी फ्लोर टेस्ट पर कोई आदेश नहीं दिया है. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस और शिवसेना ने कहा कि कोर्ट तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश पारित करे. 

अजित पवार के ट्वीट के बाद अब NCP प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि BJP के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. शरद पवार ने ट्वीट किया, 'बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है. NCP ने सर्वसम्मति से शिवसेना-कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला पहले ही कर लिया है. अजित पवार का बयान ग़लत और भ्रामक है.'

मैं एनसीपी में था और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा, शरद पवार ही हमारे नेता हैं : अजित पवार

अजित पवार ने Tweet कर PM मोदी का धन्यवाद किया और 'स्थिर सरकार' देने का भरोसा जताया
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने स्थिर सरकार देने का भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित तमाम बीजेपी (BJP) नेताओं को धन्यवाद कहा. अजित पवार ने गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह सहित कई बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री के भी ट्वीट का जवाब देते हुए शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है. अजित पवार ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत-बहुत धन्यवाद. हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करेगी.'
BJP नेता आशीष शेलार ने मुंबई में पार्टी विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि हम बहुमत साबित करेंगे. आशीष शेलार ने कहा कि बैठक में हमने चर्चा की और फ्लोर टेस्ट को आराम से पास करने की रणनीति तय की. हमने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया है.

3 बजे दादर बीजेपी दफ़्तर में विधायकों की बैठक है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को मांग की कि देवेंद्र फडणवीस सरकार को तत्काल शक्ति परीक्षण से गुजरने का आदेश दिया जाए.
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक नाटक और विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को मुंबई के विभिन्न लग्जरी होटलों में भेजा है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 165 विधायकों का समर्थन है.
सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई आदेश नहीं दिया और साथ ही केंद्र की और समय देने की मांग ठुकरा दी.
SC ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के बुलावे की चिट्ठी कल सुबह पेश करने के लिए कहा
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने तुषार मेहता से कहा कि राज्यपाल को जो पत्र दिए गए हैं, वह सोमवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में पेश करें.
कोर्ट ने सभी पक्षों को सुन लिया है. मामले पर आदेश लिखा जा रहा है. 
सभी को याचिका कॉपी दी गई है- कपिल सिब्बल
दो-तीन का समय दिया जाए. नोटिसा जारी हो, ताकि हम जवाब दाखिल कर सकें. - रोहतगी
राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकता सुप्रीम कोर्ट. राज्यपाल कोर्ट को उत्तर देने के लिए जवाबदेही नहीं.- रोहतगी
केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के पास सरकार बनाने का मौलिक अधिकार नहीं है और उनकी याचिका को मंजूरी नहीं दी जा सकती है.
सिंघवी- एक उप मुख्यमंत्री कहता है कि समर्थन है. 41 विधायक लिखते हैं कि यह धोखा है. राज्यपाल ने कोई सामग्री नहीं मांगी. कल ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए. बड़े मुद्दे पर बाद में सुनवाई हो सकती है.
सिंघवी- बोम्मई जजमेंट में कहा गया है कि फ्लोर टेस्ट ही सबसे बढ़िया तरीका है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले में भी अगले दिन फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दिए थे. गोवा केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत फ्लोर टेस्ट तुरंत कराने को कहा था.
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी की दलील ठुकराई. हाईकोर्ट की बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट आने पर उठाया था सवाल.
अभिषेक मनु सिंघवी: राज्यपाल का अपना दायित्व - लिखित दस्तावेज, हस्ताक्षर और भौतिक सत्यापन के आधार पर संतुष्टि होनी चाहिए. इस बात का प्रमाण कहां है कि राज्यपाल ने यह सब किया?
कपिल सिब्बल: हम कल ही बहुमत साबित करने को तैयार हैं. इन लोगों को वक्त नहीं देना चाहिए. महाराष्ट्र के लोगों को उनके हित में सरकार की जरूरत है. कोर्ट को इस देरी की अनुमति नहीं देनी चाहिए. उन्हें अपना बहुमत साबित करना चाहिए. हम कल उन्हें दिखा सकते हैं. 7 बजे हमने सरकार बनाने का दावा किया था.
देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार ने अजीब तरीके से शपथ ली, राज्यपाल दिल्ली से मिल रहे सीधे निर्देशों पर काम कर रहे थे: सिब्बल ने न्यायालय से कहा.
तुषार मेहता: ये लोग हाईकोर्ट क्यों नहीं गए. इन्होंने हाईकोर्ट को क्यों बाइपास किया?
मुकुल रोहतगी- मैं बीजेपी विधायक के लिए पेश हो रहा हूं. इस याचिका पर सुनवाई क्यों हो रही है? किसी पार्टी के मौलिक अधिकार का हनन नहीं हो रहा. 
तुषार मेहता से कोर्ट ने पूछा- आप किसके लिए पेश हुए हैं. तो तुषार मेहता ने कहा कि मुझे रात 11 बजे नोटिस मिला. मेरे नोटिस में मेरा ही नाम लिखा है. शायद केंद्र के लिए. 
जस्टिस अशोक भूषण: राज्यपाल संतुष्ट होंगे, तभी आमंत्रण दिया होगा. 
जस्टिस रमना: आपके पास कुछ है कि राज्यपाल को क्या लिखित दिया गया. इस पर सिब्बल ने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है.
कपिल सिब्बल: तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए. अगर उनके पास बहुमत है तो साबित करें.
कपिल सिब्बल: राज्यपाल को क्या कागजात दिए गए. उन्होंने कितना वक्त फ्लोर टेस्ट के लिए दिया है हमें पता नहीं.
कपिल सिब्बल: एक दिन पहले हमने प्रेस कांफ्रेस कर गठबंधन के बारे में बताया. फिर सुबह राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया.
कपिल: सुबह 5.37 राष्ट्रपति शासन हटाकर दिया गया वो इतिहास में कभी नहीं हुआ.
कपिल सिब्बल ने कोर्ट की सुनवाई शुरू होने के बाद कहा कि माफ करें रविवार को कोर्ट लगानी पड़ी. मैं शिवसेना की ओर से हूं और सिंघवी कांग्रेस की ओर से.
महाराष्ट्र में सियासी घमासान: सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस, शिवसेना और NCP की याचिका पर सुनवाई जारी
राकांपा के जयंत पाटिल पार्टी के विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार का स्थान लिए जाने की सूचना राज्यपाल को देने के लिए एक पत्र लेकर राज भवन पहुंचे.
अशोक चव्हाण, कांग्रेस: शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के पास बहुमत का आंकड़ा है. कई विधायक वापस लौट गए हैं. बाकी के विधायक भी वापस आ जाएंगे.
तीनों जज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट रूम में मौजूद हैं.
कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी बहस करेंगे. कोर्ट रूम पूरी तरह से भरा हुआ है.
भाजपा ने राकांपा विधायक दल के नेता पद से अजित पवार को हटाये जाने पर रविवार को आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कदम ''अमान्य'' है.
संजय राउत, शिवसेना: सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस भाजपा के चार मुख्य कार्यकर्ता हैं. मौजूदा राज्यपाल भी उनके कार्यकर्ता हैं. लेकिन भाजपा खुद के खेल में हीं फंस गई है.
नवाब मलिक, एनसीपी: अजित पवार ने गलती की है. उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है, अभी तक उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए हैं. अगर उन्हें गलती का एहसास हो जाता है तो यह अच्छा होगा.
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर की समय सीमा केवल इसलिए दी गई ताकि दल बदल कराया जा सके: राउत
महाराष्ट्र: एनसीपी विधायक बबन शिंदे पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर. शिंदे शनिवार को एनसीपी विधायक दलों की बैठक में नहीं पहुंचे थे.
संजय राउत बोले- फर्जी दस्तावेज लेकर अजित पवार गए.
संजय राउत बोले- हम तीनों के पास 165 विधायकों का साथ है. राज्यपाल हमें अभी बुलाते हैं तो हम 10 मिनट में बहुमत साबित कर देंगे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले राकांपा नेता अजित पवार रविवार तड़के चर्चगेट के पास अपने निजी आवास लौटे.
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र भाजपा की ओर से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी होंगे पेश.
महाराष्ट्र: एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल पहुंचे शरद पवार के आवास पर
मुंबई: कांग्रेस विधायकों को भी होटल में ठहराया गया.
महाराष्ट्र: भाजपा सांसद संजय काकड़े मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे.
दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपालों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
एनसीपी विधायक दल के नेता पर विवाद: भाजपा ने कहा- अजित पवार की नियुक्ति वैध, पाटिल की अवैध 
एनसीपी विधायकों को पवई स्थित एक होटल में ठहराया गया है. होटल में कितने विधायकों को ठहराया गया है, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 
एनसीपी विधायकों को बस में ले जाया गया, होटल में रखा जाएगा
निर्दलीय विधायकों पर दोनों सियासी खेमों की है नज़र. कई निर्दलीय विधायक शिवसेना के साथ तो कुछ का बीजेपी को समर्थन.
पूर्व एनसीपी विधायक पांडुरंग बरोड़ा ने शाहपुर से वर्तमान MLA दौलत दरोड़ा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शाहपुर पुलिस ने यह जानकारी दी है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को लेकर शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि ''गैरकानूनी ढंग '' से बनी सरकार बहुत जल्द गिर जाएगी.  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को ''लोकतंत्र की चोरी एवं हत्या'' करार दिया. 
सुप्रीम कोर्ट आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस फैसले को चुनौती दी गयी थी जिसके तहत उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.