महाराष्ट्र (Maharashtra) के वन मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) ने विपक्षी दल बीजेपी (BJP) द्वारा उन पर पुणे में 23 वर्षीय महिला की आत्महत्या के मामले से जुड़े होने का आरोप लगाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने "गंदी राजनीति" के कारण इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र के बीड जिले की मूल निवासी पूजा चव्हाण अपने भाई और अपने दोस्तों के साथ पुणे में अंग्रेजी भाषा सीखने का कोर्स करने के लिए रह रही थी. पुलिस ने कहा कि महिला ने 8 फरवरी को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने कहा था कि महिला की मौत 8 फरवरी को हुई थी. बाद में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया. इसमें दो लोग महिला की आत्महत्या की बात कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति संजय राठौड़ हैं. राठौड़ ने आरोप से इनकार किया है.
पुलिस ने पिछले सप्ताह कहा था कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस इसकी एक आपराधिक मामले की तरह जांच कर रही है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राठौड़ के तार महिला की रहस्यमय मौत से जुड़े हैं. पार्टी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है. पिछले सप्ताह महाराष्ट्र बीजेपी ने ट्वीट किया था कि "पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में गंभीर आरोपों के कारण मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए! बीजेपी ने बीड जिले में संजय राठौर का पुतला जलाकर इसका विरोध किया."
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी महिला की मौत पर महाराष्ट्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया था. पिछले हफ्ते फडणवीस ने कहा था कि "संजय राठौड़ के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है. अगर मीडिया रिपोर्ट सामने नहीं आतीं तो कुछ नहीं होता. क्या हम एक बनाना रिपब्लिक की ओर जा रहे हैं? पुलिस दबाव में है. सबसे पहले पुलिस को खुद वहां जांच करनी चाहिए. “
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं