विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2021

महाराष्ट्र: रत्नागिरी की एक फार्मा कंपनी में लगी आग, धुएं का विशालकाय गुबार देखकर मची अफरा-तफरी

रत्नागिरी की एमआर फार्मा के कारखाने से धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

महाराष्ट्र: रत्नागिरी की एक फार्मा कंपनी में लगी आग, धुएं का विशालकाय गुबार देखकर मची अफरा-तफरी
रत्नागिरी की एक दवा कंपनी में लगी आग
मुंबई:

कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रहे महाराष्ट्र में आग की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक फार्मा कंपनी में बुधवार को आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. 

तस्वीरों में रत्नागिरी की एमआर फार्मा के कारखाने से धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई.  

इससे पहले, ठाणे जिले के एक अस्पताल में मंगलवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में चार मरीजों की मौत हो गई. मुम्ब्रा के प्राइम क्रिटिकेअर अस्पताल में रात करीब 3 बजे आग लग गई. घटना के वक्त अस्पताल में 20 के करीब मरीज भर्ती थे. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान चार मरीजों ने दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. घायलों को एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी. हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

वीडियो: विरार के कोविड अस्पताल में आग, 14 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com