विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 601 और मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) के 24,136 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 601 मरीजों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 601 और मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (मंगलवार) जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 24,136 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 601 मरीजों की मौत हुई है. आज 36,176 लोगों ने इस महामारी को हराया. रिकवरी रेट 92.76 प्रतिशत है. राज्य में इस समय कोविड के 3,14,368 एक्टिव केस हैं. राज्य का कोरोना पॉजिटिव‍िटी रेट 16.77 फीसदी हो गया है.

वहीं देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1037 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 37 मरीजों की मौत भी हुई, जो कि 9 अप्रैल के बाद मौत का सबसे कम आंकड़ा है. 9 अप्रैल को 35 मरीजों की मौत हुई थी. शहर का कोरोना पॉजिटिव‍िटी रेट 4.94 फीसदी हो गया है.

एक्सक्लूसिव : मुंबई को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए रूस की स्पूतनिक से तीन बोली मिलीं

पिछले 24 घंटों में पुणे में कोरोना के 2,696 नए मामले सामने आए और 131 मरीजों की मौत हुई. सतारा में 2,222 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई. कोल्हापुर में कोरोना के 1,942 नए केस सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई. शोलापुर में कोरोना से 56 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र के नासिक में 1,396 नए मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हुई.

महाराष्‍ट्र : पाबंदियों के खिलाफ दुकानदार एकजुट, कहा-सरकार ने हमारा धंधा बंद कर रखा लेकिन ऑनलाइन है चालू

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वैश्विक निविदा के माध्यम से राज्य को म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों के उपचार के लिए एक जून से एम्फोटरेसिन-बी (Amphotericin B) की 60,000 शीशियां मिलेंगी, जो उसे केंद्र द्वारा किए गए आवंटन के अतिरिक्त होंगी. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: कोरोना से देश में करीब 1000 डॉक्टरों की मौत, कैसे रुके यह सिलसिला?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com