महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 (Covid 19) के 656 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,30,531 हो गयी, जबकि आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,747 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में अप्रैल 2020 के बाद से यह पहली बार है जब एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या इतनी कम है. इससे पहले राज्य में 30 अप्रैल 2020 को कोविड-19 के 583 नये मामले सामने आए थे.
अभिनेता कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती
इसी तरह 17 अप्रैल 2020 के बाद से संक्रमण के कारण मृत्यु के ये सबसे कम मामले हैं. तब सात मरीजों की मौत हुई थी. वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 768 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,76,450 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,678 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,47,57,390 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 69,987 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी. महाराष्ट्र के 10 जिलों तथा छह नगर पालिकाओं में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
बूस्टर डोज और बच्चों के लिए वैक्सीन पर नीति दो हफ्तों में तैयार करेगा केंद्रीय पैनल : सूत्र
महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 307 नये मामले सामने आए जबकि पुणे क्षेत्र में 161 नये रोगियों का पता चला. राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 176 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हो गई.
कोरोना की दूसरी डोज के लिए सख्ती, खंडवा में दोनों डोज लगवाने वाले को ही दी जाएगी शराब
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं