विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

महाराष्ट्र में शिकायतकर्ताओं को व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी एफआईआर की कॉपी

महाराष्ट्र में शिकायतकर्ताओं को व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी एफआईआर की कॉपी
मुंबई: महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने पुलिसकर्मयों को निर्देश दिए हैं कि वे शिकायतकर्ताओं को प्राथमिकी की प्रति व्हाट्सएप के जरिए भेजें। दीक्षित ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता (प्राथमिकी दर्ज होने के बाद) अपने मोबाइल या कैमरे के जरिए इसकी तस्वीर भी ले सकते हैं।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, ज्‍यादातर मामलों में शिकायतकर्ता को एफआईआर की कॉपी एक या दो दिन की देरी से मिलती है। अब इस कदम के जरिए शिकायकर्ताओं को प्राथमिकी की कॉपी जल्‍द उपलब्‍ध हो सकेगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, एफआईआर की कॉपी, व्हाट्सएप, Maharashtra, FIR Copy, WhatsApp