Mumbai: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर एक और FIR, IPC की 29 धाराओं के तहत लगाए गए आरोप

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक संजय पुनमिया और सुनील जैन को गिरफ्तार किया है. मरीन ड्राइव थाने में दर्ज FIR का नंबर 299/21 है. इसमें, IPC की 29 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

Mumbai: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर एक और FIR, IPC की 29 धाराओं के तहत लगाए गए आरोप

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त Param Bir Singh के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस थाने में एक नई FIR दर्ज की गई है.

मुंबई:

मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Ex Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh) के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में एक नई FIR दर्ज की गई है. प्राथमिकी में उनके खिलाफ जबरन वसूली और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कुल 8 आरोपी बनाए गये हैं, जिनमें से 6 पुलिस वाले हैं.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक संजय पुनमिया और सुनील जैन को गिरफ्तार किया है. मरीन ड्राइव थाने में दर्ज FIR का नंबर 299/21 है. इसमें, IPC की 29 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये धाराएं हैं 387, 388, 389, 403, 409, 420, 423, 464,465,467, 468,471, 120 (b),166,167,177,181,182,193,195, 203, 211, 209, 210, 347, 109, 110, 111 और 113. 

पिछले हफ्ते ही राज्य सरकार ने उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए ACB को आदेश दिए थे. राज्य सरकार ने ACB को खुली ( open inquiry) जांच करने की अनुमति दी है. राज्य सरकार ने ये आदेश उस शिकायत पर दिया है, जिसे अनूप डांगे नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाई थी. डांगे ने परमबीर सिंह के खिलाफ करप्शन के कई आरोप लगाए थे.

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पैतृक आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि एंटीलिया विवाद के बाद जब परमबीर सिंह का तबादला किया गया था, तब उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली के आरोप लगाए थे. सिंह ने सीएम को लिखे पत्र में कहा था कि देशमुख ने विवादित पुलिस अफसर सचिन वाजे को मुंबई में 100 करोड़ की वसूली का टारगेट दिया था.