विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

महाराजगंज : ट्रेन से टकराई बोलेरो, 13 बारातियों की मौत

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में मानवरहित क्रासिंग पर बारातियों से भरी एक बोलेरो ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

हादसा गुरुवार रात करीब एक बजे हुआ, जब सिसवा और घुघली रेलवे स्टेशन के बीच बलरी ढाल मानव रहित क्रासिंग पर बारातियों से भरी बुलेरो को गोरखपुर-नरकटिया पैसेंजर ने टक्कर मार दी।

महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने बताया कि हादसे में बोलेरो पर सवार 13 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

सचान ने बताया कि हादसे के शिकार लोग महाराजगंज जिले के ही निवासी थे और पड़ोस के कुशीनगर जिले में बारात में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया लगता है कि बोलेरो के चालक ने ट्रेन को आते देखने के बावजूद क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन से टकराई कार, महाराजगंज ट्रेन हादसा, बारातियों की मौत, Train Hits Car, Maharajganj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com