विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

'मध्य प्रदेश में लाल और पीली बत्ती लगी गाड़ियों में घूम रहे माफिया'

'मध्य प्रदेश में लाल और पीली बत्ती लगी गाड़ियों में घूम रहे माफिया'
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल: कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने बुधवार को विधानसभा में आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लाल और पीली बत्ती लगी गाड़ियों में माफिया के घूमने की बात कही। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जांच का भरोसा दिलाया है।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक कालूखेड़ा ने एक सवाल के जरिये गृहमंत्री से जानना चाहा कि अशोक नगर जिले में कुख्यात भू-माफिया, खनन माफिया और राशन माफियाओं द्वारा लाल और पीली बत्तियों में घूमने की कितनी शिकायतें पिछले डेढ़ वर्ष में पुलिस व परिवहन अधिकारी को आई हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल व अन्य ग्रामीण इलाकों से इस तरह की शिकायतें आई है।

गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखित में जो जवाब दिया, उसमें कहा गया कि कोई भी ऐसी शिकायत नहीं आई है। इस पर कालूखेड़ा ने कई वाहनों के नंबरों का खुलासा करते हुए कहा कि इन वाहनों में माफिया घूमते हैं और उन पर बत्तियां लगी हुई हैं। इन वाहनों की तस्वीरें भी उनके पास हैं। इस पर गृहमंत्री ने कहा कि वे इसकी जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कालूखेड़ा के सवालों के दौरान गृहमंत्री ने माना कि कालूखेड़ा ने अशोक नगर पुलिस अधीक्षक से इस तरह की शिकायत की थी। कालूखेड़ा ने आगे कहा कि अशोकनगर में पुलिस ने बत्ती वाले वाहन तो पकड़े हैं मगर आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है। कई वाहन तो बिना नंबर के हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, माफिया, कांग्रेस, महेंद्र सिंह कालूखेड़ा, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, Madhya Pradesh, Mafia, Congress, Mahendra Singh Kalukheda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com