खजुराहो घूमने आए दो पर्यटकों में कोरोना वायरस के लक्षण होने के संदेह पर उन्हें खजुराहो एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है. मेडिकल टीम जांच के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर बुलाई गई है. इस खबर के बाद से ही एयरपोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है. कोई भी कर्मचारी इन पर्यटकों के पास नहीं जा रहा है. यह पर्यटक एयर इंडिया की फ्लाइट से कुछ देर पहले ही खजुराहो पहुंचे हैं.पर्यटक बनारस जाने की तैयारी में थे.
इस संबंध में बताया गया है कि एयरपोर्ट पर पूछताछ के दौरान इटली से आए इन पर्यटकों ने सर्दी जुकाम होने की शिकायत की थी. यह जानकारी के मिलते ही सावधानी के तौर पर पर्यटकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए छतरपुर जिला अस्पताल से एक मेडिकल टीम बुलाई गई. डाक्टरों की सलाह पर पर्यटकों को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया.
यहां आइसोलेशन वार्ड न होने के कारण पर्यटकों को नौगांव ले जाया गया. यहां के अस्पताल में इन पर्यटकों को निगरानी में रखा गया है. जब तक ये पर्यटक एयरपोर्ट पर रहे वहां हड़कंप की स्थिति बनी रही. यहां तक कि वहां मौजूद लोगों ने स्वत: इनसे दूरी बना ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं