लाऊखेड़ी में सीवेज चैंबर में हुआ था हादसा
भोपाल: भोपाल ( Bhopal) के लाऊखेड़ी में सीवेज चैंबर में हुई मौत के मामले में नगर निगम ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. प्रशासन ने माना है कि इंजीनियर और मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों और सुरक्षा मानकों के सीवेज में उतरे थे. कंपनी अंकिता कंस्ट्रक्शन की ओर से सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे. साथ ही प्रशासन ने ये भी माना कि मृतक श्रमिक नाबालिग था. बता दें कि कल ही एनडीटीवी ने यह खबर दिखाई थी.