विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

मध्यप्रदेश : हरदा में कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या...

मध्यप्रदेश : हरदा में कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या...
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला. (फाइल फोटो)
हरदा (मप्र): कर्ज से परेशान होकर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक किसान ने कथित रूप से सल्फास खाकर गुरुवार को आत्महत्या कर ली.

सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि दीपगांवकला निवासी जयनारायण मीणा (60) का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित उसके खेत के पास पेड़ के नीचे दोपहर में मिला. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कर्ज के कारण परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाने की बात लिखी है.

पटेल ने बताया कि मृतक के भाई प्रेम नारायण के अनुसार जयनारायण मीणा पर बैंक का ढाई लाख रुपये कर्ज था. कर्ज के कारण वह परेशान रहता था.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सैांप दिया गया है. पटेल ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: