विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1226 नए मामले, 21 मरीजों की मौत

MP Coronavirus: मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 51866 लोग संक्रमित हुए, इनमें से 39,399 मरीज स्वस्थ हो चुके और 11,261 मरीजों का इलाज जारी

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1226 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल:

Madhya Pradesh Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1226 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक 51,866 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 21 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,206 हो गई है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर व ग्वालियर में तीन-तीन, बैतूल में दो और अलीराजपुर, बड़वानी, दमोह, जबलपुर, खरगोन, सागर, सीहोर, शिवपुरी और विदिशा में एक-एक मरीज की मौत हुई है.''

अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 356 मौत इन्दौर में हुई हैं. भोपाल में 259, उज्जैन में 76, सागर में 45, जबलपुर में 60, ग्वालियर में 31, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.''

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 181 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 135, ग्वालियर में 159, बैतूल में 48, खरगोन में 39 एवं जबलपुर में 111 नए मामले आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 51,866 संक्रमितों में अब तक 39,399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 11,261 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 14,492 नए मामले सामने आए; 297 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 872 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 4,086 निषिद्ध क्षेत्र हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: