विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

नोटबंदी पास या फेल : उपचुनाव के नतीजे करेंगे साफ; शहडोल में बीजेपी, तामलुक में तृणमूल जीती

नोटबंदी पास या फेल : उपचुनाव के नतीजे करेंगे साफ; शहडोल में बीजेपी, तामलुक में तृणमूल जीती
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल: देश के सात राज्यों में विभिन्न संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना का सिलसिला जारी है. मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की उम्मीदवार मंजू दादू ने नेपानगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में 42,198 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. शहडोल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के हिमांद्री सिंह को भाजपा के ज्ञान सिंह ने पराजित कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दिब्येंदु अधिकारी ने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी मंदिरा पांडा (माकपा) को 4.97 लाख वोटों से हराकर तामलुक लोकसभा सीट जीत ली है.

त्रिपुरा में उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. यहां माकपा ने दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने नेल्लीथोपे विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल कर ली है. दोपहर बाद तक चुनाव सभी परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव के परिणामों पर कहा, नोटबंदी पर लोक विरोधी निर्णय के खिलाफ लोगों ने मतदान किया.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव परिणामों पर ट्वीटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'नेपानगर के लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं जो मुझे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने की ऊर्जा देता है. हर चेहरे पर मुस्कान मेरा लक्ष्य.' उन्होंने लिखा,  शहडोल लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए क्षेत्र की जनता के प्रति ह्रदय से कृतज्ञता प्रकट करता हूं. जनता का स्नेह हमारी शक्ति है. उन्होंने शहडोल में शानदार जीत के लिए ज्ञान सिंह को बधाई दी.

--- ---- ---- -----
5 अहम फैसले : नोटबंदी के बाद नकदी संकट से जूझ रहे लोग ये बातें जान लें
--- ---- ---- -----

पश्चिम बंगाल में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. कूचबिहार में तृणमूल के पार्थप्रतिम रॉय भाजपा के प्रतिद्वंद्वी हेमचंद्र बर्मन से 1.2 लाख मतों से आगे चल रहे हैं. मांटेश्वर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल के सैकत पांजा माकपा के प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद उस्मान गनी सरकार से 90,000 मतों से आगे चल रहे हैं.

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद इन उपचुनावों के लिए मतदान हुआ है. माना जा रहा है कि नोटबंदी को लेकर आम लोगों की प्रतिक्रिया इन उपचुनावों के परिणामों में देखने को मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव इस लिहाज से महत्वपूर्ण हैं. आने वाले वर्ष में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भी अहम संकेत इन उपचुनावों के परिणाम देंगे. 

मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव 19 नवंबर को हुए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक, शहडोल संसदीय क्षेत्र की मतगणना चार जिला मुख्यालयों में हुई. नेपानगर की मतगणना बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर हुई. शहडोल लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की हिमांद्री सिंह व भाजपा के ज्ञान सिंह के बीच था. यहां कुल 17 उम्मीदवार थे. नेपानगर विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा की मंजू दादू व कांग्रेस के अंतर सिंह के बीच था. यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे. भाजपा की उम्मीदवार मंजू दादू ने उपचुनाव में 42,198 मतों के अंतर से जीत दर्ज हासिल कर ली है.

गौरतलब है कि 19 नवंबर को हुए मतदान में शहडोल संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में 66 प्रतिशत और नेपानगर विधानसभा में लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे.

त्रिपुरा उपचुनाव : माकपा ने विधानसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल की

त्रिपुरा की बरजाला और खोवाई विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना समाप्त हो गई. इन दोनों सीटों पर माकपा को जीत मिली है.

तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में मतगणना जारी

तमिलनाडु के तीन विधानसभा क्षेत्रों और पड़ोसी राज्य पुद्दुचेरी की एकमात्र सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती जारी है. इन सीटों के लिए 19 नवंबर को मतदान हुआ था. तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक आगे चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, शहडोल संसदीय क्षेत्र, नेपानगर विधानसभा क्षेत्र, उप चुनाव, मतगणना, Madhya Pradesh, Shahdol Constituency, Nepanagar, By Elections, Counting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com