जयपुर:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी भंवरी देवी प्रकरण में मंत्री पद गंवाने वाले और सीबीआई जांच का सामना कर रहे महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदरेणा पर अनुशानात्मक कार्यवाही करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस सूत्रों से रविवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जोधपुर जिला कांग्रेस इकाई को लीला मदेरणा द्वारा भंवरी प्रकरण में अपने पति को बेवजह फंसाने पर पार्टी को आगामी चुनाव में सबक सिखाने के बयान को लेकर अनुशानात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिला कांग्रेस इकाई लीला मदेरणा के बयान की जांच कर रही है। गौरतलब, है कि सहकारिता विभाग से सम्बद्ध एक बैंक की अध्यक्ष लीला मदेरणा ने कल सीबीआई से पूछताछ के पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि महिपाल मदेरणा को बेवजह फंसाया गया तो आगामी चुनाव कांग्रेस को भारी पड़ेगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पार्टी लापता नर्स भंवरी देवी प्रकारण में आरोपी बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को शनिवार को पार्टी से निलम्बित कर चुकी है।