विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

पंजाब : उधार दिए पैसे मांगे तो सरेआम डंडों से की गई महिला की पिटाई

लुधियाना: तरनतारन के बाद एक बार फिर महिला के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामना आया है। घटना पंजाब के लुधियाना की है जहां, चार गुंडों ने एक महिला की जमकर पिटाई की।

महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने इनमें से एक युवक से उधार दिए अपने पैसे वापस मांग लिए थे। पहले भी इन चार युवकों ने एक व्यक्ति को पीटने की कोशिश की थी, जिसका भी इस महिला ने विरोध किया था, इसी बात से नाराज इन युवकों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी।

खास बात यह रही इस महिला की पिटाई के वक्त कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन इसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है। संबंधित पुलिस थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले भी पंजाब के तरनतारन में कुछ पुलिसवालों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी थी, जिस पर काफी बवाल हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब में महिला की पिटाई, महिला की डंडों से पिटाई, महिला की सरेआम पिटाई, Woman Publicly Beaten Up, Punjab Women Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com