विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2011

रसोई गैस की कीमत पर मंत्री समूह की बैठक स्थगित

New Delhi: रसोई गैस की कीमतों को लेकर आज होने वाली मंत्रिसमूह की बैठक टाल दी गई है। इस बैठक में एलपीजी पर से सब्सिडी हटाने या फिर उसकी राशनिंग को लेकर फैसला होना था, लेकिन माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस और डीएमके जैसी सहयोगी पार्टियों के भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने फिलहाल इस बैठक को टालने का फैसला किया। सरकार पर रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने का भारी दबाव है। इसके लिए सरकार गैस सिलिंडर की राशनिंग पर विचार कर रही है। अगर ये लागू होता है तो लोगों को साल में चार या छह ही सिलिंडर सब्सिडी वाले रेट पर मिलेंगे। इससे ज्यादा की जरूरत हुई तो लोगों को बाजार भाव से खरीदना होगा। इससे पहले, महंगाई के बोझ से दबे आम आदमी को एक और झटका लगा, जब देश भर में पट्रोल की कीमतें तीन रुपये से भी ज्यादा बढ़ा दी गईं। गुरुवार को पेट्रोलियम सचिव की तेल कंपनियों के साथ बैठक हुई, उसके बाद तेल कंपनियों ने कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया। रुपये की कीमतों में गिरावट का हवाला देते हुए कीमतों में यह वृद्धि की गई है। ऑयल कंपनियां घाटे का हवाला देकर पेट्रोलियम मंत्रालय से कीमत बढ़ाने की मांग कर रही थी। पिछले चार महीनों में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई गईं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रसोई गैस, एलपीजी सिलेंडर, सब्सिडी, राशनिंग, कीमत वृद्धि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com