विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

एलपीजी वितरकों ने एक अक्टूबर से हड़ताल की धमकी दी

नई दिल्ली: रसोई गैस (एलपीजी) वितरकों ने हर परिवार को दिए जाने वाले सस्ते सिलेंडरों की संख्या तय करने के सरकार के फैसले के खिलाफ एक अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

नेशनल फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ इंडिया (एनएफएलडीआई) ने मांग की है कि सरकार सिलेंडरों के लिए समान मूल्य नीति बनाए और सब्सिडी लाभान्वितों को सीधे उनके खाते में डाले।

फेडरेशन का दावा है कि वह 10,500 कुकिंग गैस एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करती है।

इसके बयान में कहा गया है, एनएफएलडीआई ने एक अक्टूबर को देशभर में सांकेतिक हड़ताल का फैसला किया है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गइ’ तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
LPG Gag, Distributors, Warning, Lpg Cylinder, एलपीजी गैस, वितरक, चेतावनी, एलपीजी सिलेंडर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com