विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

'लव जिहाद' मामले: SIT ने कहा, 'धर्म परिवर्तन कराके शादी का सबूत नहीं मिला, विदेशी फंडिंग भी नहीं पाई गई'

यूपी के कानपुर में 14 मामलों में लड़कियों के घर वालों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी लड़कियों को बहला-फुसला कर धोखे से धर्म परिवर्तन करवा के शादी कर ली गई है.

लखनऊ:

Love jihad issue: 'लव जिहाद' (Love Jihad) का मुद्दा इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के कुछ राज्‍य तो इस मुद्दे पर कानून भी बनाने का इरादा जता चुके हैं. इस बीच, कानपुर में तथाकथित 'लव जिहाद' मामले की जांच कर रही स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम (SIT) ने कहा है कि उसे साज़िश के तहत संगठित रूप से धर्म परिवर्तन करके शादी का कोई सुबूत नहीं मिला है और न ही इसमें किसी तरह की विदेशी फंडिंग पाई गई है.

नुसरत जहां ने लव जिहाद को लेकर साधा निशाना, बोलीं- धर्म को राजनैतिक हथकंडा न बनाएं...

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में 14 मामलों में लड़कियों के घर वालों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी लड़कियों को बहला-फुसला कर धोखे से धर्म परिवर्तन करवा के शादी कर ली गई है. 
स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम यानी SIT का कहना है...
(1) : तीन मामलों में बालिग़ लड़कियों ने अपनी मर्ज़ी से धर्म बदलकर शादी की है, इनमें कोई कार्रवाई नहीं की गई.
 

(2) :तीन मामलों में लड़कों ने ग़लत नाम बताकर शादी की है. फतेह खान ने आर्यन मल्होत्रा, ओवैस ने बाबू और मुख्तार अहमद ने राहुल सिंह नाम रख लिया था.

(3) : कुछ मामलों में लड़कियां नाबालिग़ थीं, इसलिए लड़कों पर रेप का केस दर्ज हुआ.

(4) : एसआईटी का कहना है कि इन मामलों में नाम बदलने, धर्म बदलने में तयशुदा कानूनी तरीका नहीं अपनाया गया है.

हम लोग: लव जिहाद पर कानून बनाना सही है ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com