विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2012

मथुरा के गोवर्धन मेले में जमकर बदइंतज़ामी

मथुरा: मथुरा के गोवर्द्धन में चल रहे पूर्णिमा मेले के लिए किए गए इंतज़ाम नाकाफ़ी साबित हो रहे हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बसों और ट्रेनों की छतों पर चढ़कर वहां जा रहे हैं।

कहा जाता है कि इस मेले में एक करोड़ से ज़्यादा लोग आते हैं और इसके लिए प्रशासन काफी पहले से सारा इंतज़ाम करता है लेकिन इस बार वहां बदइंतज़ामी से लोग परेशान हैं यहां तक कि महिलाओं और बच्चों को भी बसों की छतों पर सफर करना पड़ रहा है।

लोग खुलेआम ट्रैफ़िक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन वहां इंतज़ाम में लगा कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार नहीं है। वहीं, गोवर्द्धन स्टेशन पर तैनात आरपीएफ़ और जीआरपी भी लोगों को ट्रेनों की छतों पर चढ़ने से रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। गोवर्द्धन की सात कोस की परिक्रमा मंगलवार रात 12 बजे शुरू हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, Mathura, गोवर्धन मेला, Goverdhan Fare, बदइंतज़ामी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com