लालू यादव (फाइल फोटो)
पटना:
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा और उन्हें दवा बेचने वाला बताया। लालू ने यह भी कहा कि बाबा रामदेव 'डीरेल' हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने मंगलवार को लालू प्रसाद को 'कंस का वंशज' बताया था और कहा था कि लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है। लालू ने चुनाव प्रचार पर निकलने से पूर्व यहां पत्रकारों से कहा, 'रामदेव 'डीरेल' हो गए हैं। काला धन पर बहुत बोलते थे, अब क्यों चुप हो गए हैं।'
लालू ने कहा, 'रामदेव साधु नहीं स्वाधू (भोगी) है। वह महाराज नहीं, दवा बेचने वाला है।' उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने मंगलवार को लालू प्रसाद को कंस का वंशज बताया था।
लालू के गोमांस खाने के विवादित बयान के विरोध में रामदेव ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है। ऐसा इंसान कृष्ण का नहीं, कंस का वंशज हो सकता है।'
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने मंगलवार को लालू प्रसाद को 'कंस का वंशज' बताया था और कहा था कि लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है। लालू ने चुनाव प्रचार पर निकलने से पूर्व यहां पत्रकारों से कहा, 'रामदेव 'डीरेल' हो गए हैं। काला धन पर बहुत बोलते थे, अब क्यों चुप हो गए हैं।'
लालू ने कहा, 'रामदेव साधु नहीं स्वाधू (भोगी) है। वह महाराज नहीं, दवा बेचने वाला है।' उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने मंगलवार को लालू प्रसाद को कंस का वंशज बताया था।
लालू के गोमांस खाने के विवादित बयान के विरोध में रामदेव ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'लालू ने यादव वंश को कलंकित किया है। ऐसा इंसान कृष्ण का नहीं, कंस का वंशज हो सकता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी, लालू प्रसाद यादव, योग गुरु बाबा रामदेव, डीरेल, Lalu Prasad, Baba Ramdev, Beef Barb, RJD