विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2011

लोकपाल बिल की स्टैंडिंग कमेटी का कार्यकाल खत्म

नई दिल्ली: लोकपाल बिल पर विचार करने वाली स्टैंडिंग कमेटी का कायर्काल खत्म हो गया। अब नई कमेटी का गठन होना है जिसमें से मनीष तिवारी बाहर हो गए हैं। दरअसल, टीम अन्ना को मनीष तिवारी पर ऐतराज है क्योंकि वो खुलेआम अन्ना को भ्रष्ट कह चुके हैं। 31 सदस्यों वाली इस कमेटी से अमर सिंह की छुट्टी भी लगभग तय है क्योंकि वो समाजवादी पार्टी के कोटे से शामिल हुए थे लेकिन अब वो समाजवादी पार्टी में नहीं रहे। लालू प्रसाद यादव कमेटी में बने रह सकते हैं क्योंकि आरजेडी से कोई दूसरा सांसद इसका सदस्य नहीं है। वहीं नई कमेटी में अभिषेक मनु सिंघवी चेयरमैन बने रह सकते हैं। बीजेपी ने लोकपाल पर स्टैंडिंग कमेटी के अपने सदस्यों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा से हरिन पाठक, अर्जुन मेघवाल, चंद्र गौड़ा और कीर्ति आजाद इसके सदस्य होंगे। चंद्र गौड़ा ने ही कर्नाटक के लोकायुक्त बिल को तैयार किया था। राज्यसभा से राम जेठमलानी और बाल आप्टे इस कमेटी में होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकपाल बिल, मनीष तिवारी, कार्यकाल खत्म, स्टैंडिंग कमेटी