विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी की किताब ‘डीकोडिंग ए डिकेड: दी पोलिटिक्स ऑफ पॉलिसी मेकिंग’ लॉन्च

कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी की किताब ‘डीकोडिंग ए डिकेड: दी पोलिटिक्स ऑफ पॉलिसी मेकिंग’ लॉन्च
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी
नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को अपनी किताब ‘‘डीकोडिंग ए डिकेड: दी पोलिटिक्स ऑफ पॉलिसी मेकिंग’’ लॉन्च की. मनीष तिवारी ने कहा कि चुनावी वादे पूरे करने में भाजपा की नाकामी ने पार्टी को राष्ट्रवाद तथा पहचान की राजनीति पर ‘‘बनावटी’’ बहस करने के लिए मजबूर कर दिया है.

किताब जारी करने के मौके पर कहा, ‘‘वर्ष 2014 के चुनाव से पहले भारत में कोई भी राष्ट्र विरोधी या देशद्रोही क्यों नहीं था? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी लहर पर सवार होकर तो सत्ता में नहीं आए. भाजपा का अभियान विकास और प्रगति का था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज आप जो देख रहे हैं कि वह पहचान की बनावटी राजनीति है. इसकी वजह यह है कि सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है.’’ तिवारी ने कहा कि आज चीजे हिंसक रूप ले रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी, डीकोडिंग ए डिकेड: दी पोलिटिक्स ऑफ पॉलिसी मेकिंग, Senior Congress Leader Manish Tewari, Decoding A Decade: The Politics Of Policy Making
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com