विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि संसद को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. सभी निर्वाचित लोगों को बधाई. मतदाताओं ने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाई. महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान किया. इस चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र. चुनाव आयोग की पूरी टीम को बधाई क्योंकि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर काम किया. सुरक्षाबलों का योगदान सराहनीय रहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दी. दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया. ये विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का जनादेश है. 2014 से पहले निराशा का माहौल था. आपके अनुभव से सब समृद्ध होगा. देश के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध करना हमारी सरकार का लक्ष्य. यह विश्वास 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' पर आधारित है. सरकार के प्रति जनविश्वास बढ़ा है.

Parliament Updates:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: सरकार राजमार्ग के साथ-साथ रेलवे, हवाई मार्ग और अंतर्देशीय जल मार्ग के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर काम कर रही है तथा 'उड़ान योजना' के तहत, देश के छोटे शहरों को, हवाई यातायात से जोड़ने का काम भी तेज़ी से चल रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: जीएसटी लागू होने से 'एक देश, एक कर, एक बाजार' की सोच साकार हुई है तथा जीएसटी को और अधिक सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: 'भारतमाला परियोजना' के तहत वर्ष 2022 तक लगभग 35 हज़ार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण या उन्नयन किया जाना है। साथ ही, 'सागरमाला परियोजना' के तहत तटीय क्षेत्रों में और बंदरगाहों के आसपास, बेहतर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद:  प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की वजह से अब तक 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं. लगभग 8 करोड़ गलत लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: नयी औद्योगिक नीति की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार भ्रष्टाचार के लिए ''कतई बर्दाश्त नहीं करने'' की अपनी नीति को और अधिक प्रभावशाली एवं कारगर बनाएगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: वर्ष 2014 में देश में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 692 थी जो अब बढ़कर 868 हो गई है. वायु प्रदूषण से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए, देश के 102 शहरों में 'राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम' शुरू किया गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: सैनिकों और उनके परिवार-जनों का ध्यान रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है. 'वन रैंक वन पेंशन' के माध्यम से पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी करके तथा उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करके, उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार, सेना और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के काम को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. निकट भविष्य में ही भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान और 'अपाचे' हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार, सेना और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के काम को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. निकट भविष्य में ही भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान और 'अपाचे' हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: काले धन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले दो वर्ष में 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: आर्थिक अपराध करके भाग जाने वालों पर नियंत्रण करने में भगोड़ा और आर्थिक अपराधी कानून उपयोगी सिद्ध हो रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार 2024 तक उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रही है, दो करोड़ और सीटों का सृजन किया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: आज भारत विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही अर्थ-व्यवस्थाओं में से एक है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार गंगा की धारा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए सतत भाव से जुटी हुई है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: ऋण शोधन अक्षमता और दिवाला संहिता देश के सबसे बड़े और सबसे प्रभावी आर्थिक सुधारों में से एक है. इस संहिता के अमल में आने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का निपटारा हुआ है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: कर व्यवस्था में निरंतर सुधार के साथ-साथ सरलीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. 5 लाख रुपए तक की आय को कर-मुक्त करने का फैसला इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: कारोबार सुगमता की रैंकिंग में वर्ष 2014 में भारत 142वें स्थान पर था. पिछले 5 वर्षों में 65 रैंक ऊपर आकर हम 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अब विश्व के शीर्ष 50 देशों की सूची में आना हमारा लक्ष्य है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, स्वरोजगार के लिए लगभग 19 करोड़ ऋण दिए गए हैं. इस योजना का विस्तार करते हुए अब 30 करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: उद्यमियों के लिए बिना गारंटी के, 50 लाख रुपए तक के ऋण की योजना भी लाई जाएगी. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों की तीन करोड़ महिलाओं को अब तक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया जा चुका है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: आज, भारत दुनिया के उन देशों में से है, जिनमें सबसे ज्यादा स्टार्ट-अप हैं।
देश के 50 करोड़ गरीबों को 'स्वास्थ्य-सुरक्षा-कवच' प्रदान करने वाली विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत योजना' लागू की गई है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: देश के 112 'आकांक्षी' जिलों (पिछड़े जिलों) के विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य हो रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: महिला सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में राज्यों के सहयोग से कई कदम उठाए गए हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों के लिये उच्च अधिकार प्राप्त समिति गठित करने का निर्णय किया गया है, उत्पादकता बढ़ाने के लिये 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: किसान और छोटे व्यापारियों को सम्मानपूर्ण जीवन मिले, इसके लिए सरकार ने उनके लिए पेंशन योजना शुरू की है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: जल संकट की समस्या है. जल स्रोत लुप्त हो रहे हैं. आने वाले समय में इसके और गहराने की आशंका है, स्वच्छ भारत की तरह जल संरक्षण के लिये भी गंभीरता दिखानी होगी. 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार एक मजबूत, सुरक्षित और समावेशी भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार ने पिछले 21 दिनों में किसान, व्यापारियों समेत समाज के सभी वर्गों के लिये कई फैसले किये और उन पर अमल शुरू कर दिया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: लोगों ने 2014 में शुरू हुई भारत की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए जनादेश दिया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: लोकसभा चुनाव के लिए 61 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान कर रिकॉर्ड बनाया, पहले की तुलना में महिलाओं की मतदान में सर्वाधिक हिस्सेदारी रही.
नारी का सबल होना तथा समाज और अर्थव्यवस्था में उनकी प्रभावी भागीदारी, एक विकसित समाज की कसौटी होती है. सरकार की यह सोच है कि न केवल महिलाओं का विकास हो, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो : राष्ट्रपति कोविन्द.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए निवेश किया जाएगा. लंबित सिंचाई योजना पर काम किया जाएगा. मछली पालन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. गरीब सशक्त होंगे तो गरीबी मिटेगी. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुंची. जन औषधि योजना लागू की गई. महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए सख्त कानून बनाए गए. 5300 जन औषधि केंद्र खोल गए. गांवों में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. आयुष्मान योजना से गरीबों का इलाज किया जा राह है. सभी सदस्यों से निवेदन कि महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए योगदान दें. हमारा लक्ष्य महिला सशक्तीकरण है. तीन तलाक और हलाला को हटाना है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण करना होगा... इस दिशा में जल शक्ति मंत्रालय का गठन निर्णायक कदम है..."
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: नया भारत रबींद्रनाथ टैगोर के आदर्श भारत के उस स्वरूप की ओर आगे बढ़ेगा, जहां लोगों का चित भय मुक्त हो और आत्मसम्मान से उसका मस्तिष्क ऊंचा रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो, ऐसा हमारा लक्ष्य. नए भारत के पथ पर ग्रामीण भारत मजबूत होगा. युवा भारत के सारे सपने पूरे होंगे. शक्तिशाली भारत के सभी संसाधन जुटाए जाएंगे. 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: नया भारत हमारी सरकार का संकल्प. किसानों के लिए पेंशन योजना. हर किसान को किसान सम्मान निधि. वीर जवानों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाई. राज्य पुलिस के जवानों के बेटे और बेटियों को भी इसमें शामिल किया गया. 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: जल संरक्षण के लिए आने वाले समय में काम करेंगे. यह संकट गहराएगा. हमें अपने बच्चों के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाना होगा, इसलिए इस बार जल से जुड़ा मंत्रालय बनाया गया.
देश ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दी. दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया. ये विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का जनादेश है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
2014 से पहले निराशा का माहौल था. आपके अनुभव से सब समृद्ध होगा. देश के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध करना हमारी सरकार का लक्ष्य. यह विश्वास 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' पर आधारित है. सरकार के प्रति जनविश्वास बढ़ा है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि संसद को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. सभी निर्वाचित लोगों को बधाई. मतदाताओं ने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाई. महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान किया. इस चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र. चुनाव आयोग की पूरी टीम को बधाई क्योंकि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर काम किया. सुरक्षाबलों का योगदान सराहनीय रहा. 
संसद पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
दिल्ली: कुछ देर में संसद को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
दिल्ली: संसद को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति भवन से निकले रामनाथ कोविंद.
राष्ट्रपति अपने इस अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखते हैं. इसके अलावा राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने जा रहे हैं. उनका यह संबोधन सुबह 11 बजे से सेंट्रल हॉल में होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लॉरेंस विश्नोई को भेजूं क्या... जब सरेआम सलमान के पिता सलीम खान को दी धमकी
संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन- लोगों ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के लिए दिया स्पष्ट बहुमत
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com