विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2019

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी: देश का गरीब मोदी के साथ खड़ा हो गया है, ये उन्हें चुभता है

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पक्ष में वोट जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने कमान थाम ली है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी: देश का गरीब मोदी के साथ खड़ा हो गया है, ये उन्हें चुभता है
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पक्ष में वोट जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने कमान थाम ली है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, चुनाव आते-जाते रहते हैं मगर सामान्य मानवी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का संकल्प अटल रहता है. दो महीने पहले जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी तो हमने भी इस उम्मीद के साथ बधाई दी कि चलो 15 साल के बाद नई सोच के साथ नई शुरुआत करेंगे, युवाओं के लिए नए तरीके से काम करेंगे. उन्होंने नया किया, तो किया. अभी आप भी नहीं जान पाए.

राहुल गांधी बोले-नितिन गडकरी में साहस है, उन्हें राफेल और बेरोजगारी पर भी बोलना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो नए फैसले लिए. पहलाः आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग किया. दूसराः सीबीआई को राज्य में आने पर रोक लगाई. मैं कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं. आगे पीएम मोदी ने कहा कि मोदी कौन होता है जिसको गरीबों ने अपना लिया और मोदी कौन होता है जो गरीबों का ईमानदारी से काम करने में जुट जाए, इसी बात ने उन्हें परेशान करके रख दिया है. मगर कांग्रेस वाले ये समझ लें कि आपने 55 साल तक गरीबी के नाम पर उनके सपनों को कभी अंकुरित तक नहीं होने दिया. हमने 55 महीने में गरीबों में एक नया सपना सजाया है और उनके लिए रास्ते खोले हैं. 

आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच, बेंगलुरू के एयर शो में उड़ान भरेगा फ्लाइटर प्लेन राफेल

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के विधानसभा चुनाव के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ की सड़कों, रेलवे के काम, उद्योग धंधे लगाने के काम में हम और तेजी लाएंगे. दो महीने पहले जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी तो हमें भी उम्मीद थी कि ये कुछ नए तरीके से काम करेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि जो पहले बेहतर काम किये जा रहें थे, उन्हें भी ठप किया जा रहा है. 

VIDEO: रणनीति: क्या 2019 चुनाव मोदी बनाम राहुल?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी: देश का गरीब मोदी के साथ खड़ा हो गया है, ये उन्हें चुभता है
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com