पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (फाइल फोटो)
पुडुचेरी:
लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने की बात पर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एकसाथ चुनाव व्यावहारिक नहीं हैं. मैंने विधि आयोग और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विषय पर अपने विचारों से अवगत कराया है.’’ उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने का विचार स्वीकार्य प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि विधि आयोग ने इसकी व्यवहार्यता पर चर्चा करने के लिये सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की दो दिवसीय बैठक बुलाई है. एकसाथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव कराने की आवश्यकता कई वर्षों से जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: सीएम नारायणसामी की उम्मीदों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पुडुचेरी की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती
हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विचार का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को केंद्रशासित प्रदेश की सरकार की विभिन्न शिकायतों से अवगत कराया है. नायडू कल पुडुचेरी की एकदिवसीय यात्रा पर थे. नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने पुडुचेरी के लिये पर्याप्त धन सुनिश्चित करने के लिये उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की.
VIDEO: पीएम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम नागरिक पहुंचे दिल्ली
उन्होंने उनसे पुडुचेरी को विशेष श्रेणी के साथ राज्य का दर्जा देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: सीएम नारायणसामी की उम्मीदों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पुडुचेरी की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती
हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विचार का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को केंद्रशासित प्रदेश की सरकार की विभिन्न शिकायतों से अवगत कराया है. नायडू कल पुडुचेरी की एकदिवसीय यात्रा पर थे. नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने पुडुचेरी के लिये पर्याप्त धन सुनिश्चित करने के लिये उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की.
VIDEO: पीएम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम नागरिक पहुंचे दिल्ली
उन्होंने उनसे पुडुचेरी को विशेष श्रेणी के साथ राज्य का दर्जा देने की मांग की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं