जालंधर:
पंजाब के जालंधर जिले के करतारपुर थाना क्षेत्र में लिव-इन रिश्ते में जिदंगी बसर कर रहे एक दंपती की हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, अब न तो हत्यारों और न ही हत्या की वजह का पता चल सका है।
जालंधर के पुलिस अधीक्षक (डी) राजिंदर सिंह ने गुरुवार की रात यहां बताया कि करतारपुर थाना क्षेत्र में लिव-इन में साथ रह रहे दंपती की हत्या कर दी गई है। इनकी पहचान राम लाल उर्फ लल्ला (50) और ललिता (45) के तौर पर की गई है।
स्थानीय लोगों के हवाले से अधिकारी ने कहा कि ललिता कहां से आई थी और कहां की रहने वाली है इसका किसी को पता नहीं है। राम लाल प्रवासी श्रमिक था और दोनों चार साल से साथ रह रहे थे। आज सुबह इलाके के अन्य श्रमिकों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और करतारपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और न ही हत्या के कारणों का पता चला है।
जालंधर के पुलिस अधीक्षक (डी) राजिंदर सिंह ने गुरुवार की रात यहां बताया कि करतारपुर थाना क्षेत्र में लिव-इन में साथ रह रहे दंपती की हत्या कर दी गई है। इनकी पहचान राम लाल उर्फ लल्ला (50) और ललिता (45) के तौर पर की गई है।
स्थानीय लोगों के हवाले से अधिकारी ने कहा कि ललिता कहां से आई थी और कहां की रहने वाली है इसका किसी को पता नहीं है। राम लाल प्रवासी श्रमिक था और दोनों चार साल से साथ रह रहे थे। आज सुबह इलाके के अन्य श्रमिकों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और करतारपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और न ही हत्या के कारणों का पता चला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं