नई दिल्ली:
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए आशीष नंदी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
इधर, हालांकि लेखक और बुद्धिजीवी इस मामले को खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले पर समारोह के आयोजकों से औपचारिक पूछताछ करेगी।
रविवार को पुलिस ने आशीष नंदी के पैनल डिस्कशन वाले वीडियो फुटेज लिए थे। बताया जा रहा है कि एक टीम आशीष नंदी से पूछताछ करने के लिए दिल्ली भी आ सकती है। आशीष नंदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और एससी एसटी कानून की धारा 310 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बवाल होने के बाद आशीष नंदी ने सफाई दी कि मुझे लगता है अब विवाद खत्म हो जाएगा। किसी को अगर मेरे बयान से ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन वैसे मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था।
गौरतलब है कि महोत्सव में 'विचारों का गणराज्य' विषय पर आयोजित सत्र में नंदी ने कहा था कि यह अभद्र और असंस्कृत बयान होगा। लेकिन यह सच है कि सबसे भ्रष्ट व्यक्ति ओबीसी, एससी और अब बड़े पैमाने पर एसटी से आ रहे हैं। और जब तक ऐसा होता रहेगा, भारतीय गणराज्य जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा, मैं एक उदाहरण देना चाहूंगा। सबसे कम भ्रष्ट राज्य पश्चिम बंगाल है। पिछले 100 वर्षों में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लोग सत्ता के नजदीक भी नहीं पहुंचे। यह पूरी तरह से स्वच्छ राज्य है।
इधर, हालांकि लेखक और बुद्धिजीवी इस मामले को खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले पर समारोह के आयोजकों से औपचारिक पूछताछ करेगी।
रविवार को पुलिस ने आशीष नंदी के पैनल डिस्कशन वाले वीडियो फुटेज लिए थे। बताया जा रहा है कि एक टीम आशीष नंदी से पूछताछ करने के लिए दिल्ली भी आ सकती है। आशीष नंदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और एससी एसटी कानून की धारा 310 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बवाल होने के बाद आशीष नंदी ने सफाई दी कि मुझे लगता है अब विवाद खत्म हो जाएगा। किसी को अगर मेरे बयान से ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन वैसे मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था।
गौरतलब है कि महोत्सव में 'विचारों का गणराज्य' विषय पर आयोजित सत्र में नंदी ने कहा था कि यह अभद्र और असंस्कृत बयान होगा। लेकिन यह सच है कि सबसे भ्रष्ट व्यक्ति ओबीसी, एससी और अब बड़े पैमाने पर एसटी से आ रहे हैं। और जब तक ऐसा होता रहेगा, भारतीय गणराज्य जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा, मैं एक उदाहरण देना चाहूंगा। सबसे कम भ्रष्ट राज्य पश्चिम बंगाल है। पिछले 100 वर्षों में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लोग सत्ता के नजदीक भी नहीं पहुंचे। यह पूरी तरह से स्वच्छ राज्य है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आशीष नंदी, जयपुर, जयपुर साहित्य महोत्सव, नंदी का भ्रष्टाचार पर बयान, Ashis Nandy, Jaipur, Jaipur Literature Festival