LIC ने अब तक का सर्वाधिक 1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम प्राप्त किया  

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किये.

LIC ने अब तक का सर्वाधिक 1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम प्राप्त किया  

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मुंबई:

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने मंगलवार को कहा कि उसने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में नये कारोबार से 1.84 लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त की जो अब तक का सर्वाधिक है. सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा कि आंकड़ा अस्थायी है. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 प्रतिशत रही. पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत रही.

IPO लाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ LIC के सवा लाख कर्मचारी एक द‍िन की हड़ताल पर

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किये. यह 2019-20 के मुकाबले 10.11 प्रतिशत अधिक है.पहले साल के प्रीमियम के रूप में उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.74 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष 66.18 प्रतिशत रही. कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पालिसी बेची जिसमें से 46.72 लाख अकेले मार्च में ही बेची गई.

Budget 2021: LIC का आएगा IPO, दो बैंकों और एक बीमा कंपनी में होगा विनिवेशBudget 2021: LIC का आएगा IPO, दो बैंकों और एक बीमा कंपनी में होगा विनिवेश

पिछले साल मार्च के मुकाबले इसमें 298.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एलआईसी की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष के दौरान उसने रिकार्ड 31,795 नई योजनाएं बेची. बीमा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,45,469 नये एजेंट जोड़े. इससे उसके एजेंट की संख्या बढ़कर 13,53,808 हो गयी.

LIC कर्मचारियों की एक दिन की हड़ताल, बीमा क्षेत्र में FDI बढ़ाने का कर रहे विरोध

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)