पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) का महंगा आईफोन (Iphone) शनिवार को उस वक्त गायब हो गया जब वह ‘हरित पुडुचेरी और जल समृद्ध पुडुचेरी' अभियान में हिस्सा लेने एक झील के किनारे पहुंची थीं. जल निकाय के संरक्षण के लिये बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और अधिकारियों के साथ यहां पहुंचीं पूर्व आईपीएस अधिकारी का फोन काफी तलाशी के बाद एक झाड़ी में मिला लेकिन यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. यह फोन तब गिर गया था जब बेदी एक बैलगाड़ी में सवार हुई थीं.
बरसात की रात में खाना तलाशते हुये शहर के बीच पहुंच गया 7 शेरों का झुंड, देखें VIDEO
राज निवास के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि बेदी ने एक दूसरे मोबाइल फोन से अपना नंबर मिलाया और फिर रिंगटोन की आवाज से झाड़ियों में गिरे अपने आईफोन तक पहुंचीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं