उपराज्यपाल ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए

उपराज्यपाल ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमले के बाद आईएसआईएस का खतरा भारत में भी मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां खतरे को लेकर पहले ही आगाह कर चुकी हैं, लेकिन ताजा हमले के बाद सभी राज्यों से अलर्ट रहने और सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा निशाने पर है इसीलिए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने रविवार को दिल्ली पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मीटिंग में फैसला लिया गया कि
-सभी मॉल्स, होटल, बाजार और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों पर निगरानी बढ़ाई जाए।
-पुलिस पेट्रोलिंग और ज्यादा हो।
-एयरपोर्ट, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और कड़ी की जाए।
-संवेदनशील जगहों पर क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की जाएं।
-दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस पिकेट हों।
-आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तैयार हो।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com