विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

महंगी हो सकते हैं पेट्रोल और टेलीफोन सेवाएं, 'स्वच्छ भारत' के लिए 'सेस' लगाने का सुझाव

महंगी हो सकते हैं पेट्रोल और टेलीफोन सेवाएं, 'स्वच्छ भारत' के लिए 'सेस' लगाने का सुझाव
नई दिल्ली: स्वच्छ भारत पर मुख्यमंत्रियों के उप-समूह ने स्वच्छता कार्यक्रम को लागू करने के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते दूरसंचार सेवाओं, पेट्रोल एवं कोयला व लौह अयस्क जैसे खनिजों पर उपकर (Cess) लगाने की सिफारिश की है।

साथ ही उप-समूह ने प्रति शौचालय 15,000 रुपये की निर्माण सहायता उपलब्ध कराने और उन लोगों पर चुनाव लड़ने से रोक लगाने को भी कहा है जिनके मकानों में शौचालय नहीं हैं।

उप-समूह के संयोजक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने संवाददाताओं को बताया, 'भारत सरकार को अगले पांच साल में 'स्वच्छ भारत' का लक्ष्य हासिल करने के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते दूरसंचार सेवाओं, पेट्रोल, डीजल, लौह अयस्क आदि पर उपकर लगाना होगा।'

उप-समूह की बैठक के बाद नायडू ने कहा, 'उप-समूह ने नीति आयोग को समूह की सिफारिशों पर अगले दस दिन में रिपोर्ट तैयार करने को कहा है और फिर सभी मुख्यमंत्री रिपोर्ट जमा करने के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वच्छ भारत, पेट्रोल, खनिज, उपकर, Cess, Telecom, Swachh Bharat, CMs Panel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com