राम विलास पासवान (फाइल फोटो)
पटना:
केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में मंगलवार को कहा कि केवल प्याज के मूल्यों में वृद्घि से केन्द्र सरकार का मूल्यांकन ठीक नहीं है, बाजार में कई और सामान हैं। उन्होंने कहा कि कम उत्पादन के कारण ही प्याज महंगा हुआ है।
पासवान ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "खराब मौसम के कारण इस वर्ष प्याज के उत्पादन में कमी आई है। पिछले वर्ष प्याज का उत्पादन जहां 194 लाख टन हुआ था, वहीं इस वर्ष प्याज का उत्पादन 189 लाख टन हुआ है।"
उन्होंने कहा कि उत्पादन कम होने के कारण स्वाभाविक है कि डर फैल जाता है और मूल्यों में वृद्घि दर्ज की जाती है।
पासवान ने हालांकि यह भी कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर-नवंबर महीने में प्याज की कीमतों में वृद्घि दर्ज की जाती है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि सरकार जीएसटी विधेयक सदन में पास कराना चाहती है, परंतु अब तक ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पास हो जाने से खाद्य पदार्थों के मूल्यों की वृद्घि काफी हद तक रोकी जा सकेगी।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपनी चिन्ता बता चुकी है।
पासवान ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "खराब मौसम के कारण इस वर्ष प्याज के उत्पादन में कमी आई है। पिछले वर्ष प्याज का उत्पादन जहां 194 लाख टन हुआ था, वहीं इस वर्ष प्याज का उत्पादन 189 लाख टन हुआ है।"
उन्होंने कहा कि उत्पादन कम होने के कारण स्वाभाविक है कि डर फैल जाता है और मूल्यों में वृद्घि दर्ज की जाती है।
पासवान ने हालांकि यह भी कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर-नवंबर महीने में प्याज की कीमतों में वृद्घि दर्ज की जाती है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि सरकार जीएसटी विधेयक सदन में पास कराना चाहती है, परंतु अब तक ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पास हो जाने से खाद्य पदार्थों के मूल्यों की वृद्घि काफी हद तक रोकी जा सकेगी।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपनी चिन्ता बता चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री, रामविलास पासवान, पटना, प्याज, महंगाई, Food And Supplies Minister, Ram Vilas Paswan, Patna, Onion