विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

ईमानदारी की ताल ठोककर राजनीति में आई आप पार्टी का नेता फर्जीवाड़े में गिरफ्तार

ईमानदारी की ताल ठोककर राजनीति में आई आप पार्टी का नेता फर्जीवाड़े में गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हरीश अवस्थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक और करारा झटका लगा है। यह झटका इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ईमानदारी की ताल ठोककर राजनीति में आई पार्टी के नेता आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने हुए हैं।

रिठाला से विधानसभा का चुनाव लड़ा
इस बार बात रिठाला विधानसभा से विधायक पद के पूर्व प्रत्याक्षी की गिरफ्तारी के बाद खबरों में आई है। यहां से आप पार्टी के प्रत्याशी को 420 के मुकदमे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में उनका साला भी साथ में जुर्म का भागीदार बताया जा रहा है। इस कारण पुलिस ने उसे भी थाने पहुंचा दिया है।

आप पार्टी नेता हरीश अवस्थी और साला गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार रिठाला विधानसभा सीट से आप पार्टी नेता हरीश अवस्थी और उनके साले भानु तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार घोषित किया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों पर धांधली कर एक मकान के फर्जी पेपर बनाने और उस पर बैंक से धोखाधड़ी कर कर्ज लेने के आरोप लगे हैं।

बैंक को लगाया चूना
इस मामले का खुलासा बैंक कर्ज न चुकाने पर सामने आया। सूचना के अनुसार दोनों ने यह मकान ऑफिस के नाम पर किराए पर लिया हुआ था। किराए पर ली गई संपत्ति के दोनों ने मिलकर फर्जी कागजात तैयार किए थे और फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, आम आदमी पार्टी, धोखाधड़ी, हरीश अवस्थी, भानु तिवारी, Delhi, Aam Admi Party, Cheating Case, Harish Awasthi, Bhanu Tiwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com