विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2013

इलाहाबाद में प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज

इलाहाबाद:

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में गुरुवार को लोकसेवा आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों की पुलिस की झड़प हो गई, जिसके बाद छात्रों ने पथराव किया। उग्र छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

लोकसेवा आयोग की 2011 से 13 के बीच होने वाली परीक्षाओं के परिणामों में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए आयोग के अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रतियोगी छात्र शहर के सिविल लाइंस स्थित आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने जब छात्रों को वहां से हटाने की कोशिश की, तो छात्र उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश यादव ने संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह से काबू में हैं। छात्रों के उपद्रव के मद्देनजर आयोग के कार्यालय और आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com