कुपवाड़ा:
कुपवाड़ा के मचल सेक्टर से एक आतंकी पकड़ा गया है। यह आतंकी लश्कर से जुड़ा बताया गया है। इसका नाम निसार अहमद है और यह आतंकी कराची का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि हथियार के साथ पकड़े गए इस आतंकी की घुसपैठ में आईएसआई ने मदद की।