नई दिल्ली:
मेंढर में भारतीय सीमा में पाकिस्तानी सेना का घुसना और दो भारतीय जवानों को मारना, क्या यह सब कुछ हाफिज सईद के इशारे पर हुआ था। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि घटना के हफ्तेभर पहले हाफिज सईद ने एलओसी का दौरा किया था।
अखबार की रिपोर्ट बताती है कि इंटेलिजेंस के मुताबिक, हाफिज सईद इस घटना से हफ्तेभर पहले पुंछ में भारत−पाक सीमा पर मौजूद था और लश्कर की बॉर्डर एक्शन टीम को एलओसी पर अपनी गतिविधि और तेज करने की हिदायत देने आया था हालांकि यह भी किसी से छिपा नहीं है कि सईद की ये बॉर्डर एक्शन टीम पाक सेना के लिए हेल्पिंग हैंड का काम करती है और इसीलिए सवाल उठ रहा है कि क्या मेंढर में पाक सेना की कार्रवाई हाफिज सईद के इशारे पर तो नहीं हुई थी।
अखबार की रिपोर्ट बताती है कि इंटेलिजेंस के मुताबिक, हाफिज सईद इस घटना से हफ्तेभर पहले पुंछ में भारत−पाक सीमा पर मौजूद था और लश्कर की बॉर्डर एक्शन टीम को एलओसी पर अपनी गतिविधि और तेज करने की हिदायत देने आया था हालांकि यह भी किसी से छिपा नहीं है कि सईद की ये बॉर्डर एक्शन टीम पाक सेना के लिए हेल्पिंग हैंड का काम करती है और इसीलिए सवाल उठ रहा है कि क्या मेंढर में पाक सेना की कार्रवाई हाफिज सईद के इशारे पर तो नहीं हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाफिज सईद, सीमा पर भारतीय जवानों की हत्या, Hafiz Saeed, Killing Of Indian Soldiers, Tension Between India And Pakistan