यह ख़बर 12 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

शहीद हेमराज के परिवार का अनशन खत्म

खास बातें

  • भारत−पाकिस्तान सीमा पर युद्धविराम उल्लंघन की घटना में बेरहमी से मारे गए दो भारतीय जवानों में से एक लांस नायक हेमराज के परिवार और गांव के लोगों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है।
मथुरा:

भारत−पाकिस्तान सीमा पर युद्धविराम उल्लंघन की घटना में बेरहमी से मारे गए दो भारतीय जवानों में से एक लांस नायक हेमराज के परिवार और गांव के लोगों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। जम्मू के मेंढर सेक्टर में लांसनायक हेमराज की सिर कटी लाश मिली थी।

मथुरा के शेरनगर गांव के रहनेवाले हेमराज के परिवार और गांववालों ने मांग की कि हेमराज का सिर वापस लाया जाए। इन लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया। सरकार के रवैये से वे इतने नाराज़ हैं कि वे सरकार को जगाने के लिए अनशन पर बैठ गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरे शहीद लांसनायक सुधाकर सिंह मध्य प्रदेश के सीधी से ताल्लुक रखते थे। जहां शहीद सुधाकर के अंतिम संस्कार के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मौजूद थे, वहीं शहीद हेमराज के अंतिम संस्कार के वक्त उत्तर प्रदेश का एक भी मंत्री या विधायक तक नहीं पहुंचा।