
चंदन कुमार द्वारा एनडीटीवी को भेजी गई तस्वीर
नई दिल्ली:
नई दिल्ली के बदरपुर इलाके में उस समय लोग सकते में आ गए जब एक ढाई करोड़ की लैम्बोर्गिनी गैलाराडो आग की लपटों में जलकर राख़ होती नज़र आयी।
रिपोर्ट के अनुसार हादसे में ढाई करोड़ की इस इटालियन सुपर कार का ड्राइवर आग से सही सलामत बचने में सफल रहा। कार में आग उसके रियर वाले हिस्से के पास लगी जहां इस कार की इंजिन स्थित थी। लैम्बोर्गिनी का इंजन कम से कम 5.2 लीटर का होता है।
लैम्बोर्गिनी गैलाराडो का प्रोडक्शन साल 2013 में बंद हो गया था लेकिन ये अब तक लैम्बोर्गिनी का सबसे बेहतर बिकने वाला मॉडल रहा है। लैम्बोर्गिनी का ये मॉडल 10 सालों में 14 हज़ार यूनिट तक बिक चुका है। लैम्बोर्गिनी गैलाराडो का नाम भी इस कार कंपनी की परंपरा के अनुसार एक लड़ाकू सांड के नाम पर रखा गया है।
इसका प्रोडक्शन बंद होने के साथ ही गैलाराडो की जगह साल 2014 में लैम्बोर्गिनी हराकेन ने ले ली थी।
रिपोर्ट के अनुसार हादसे में ढाई करोड़ की इस इटालियन सुपर कार का ड्राइवर आग से सही सलामत बचने में सफल रहा। कार में आग उसके रियर वाले हिस्से के पास लगी जहां इस कार की इंजिन स्थित थी। लैम्बोर्गिनी का इंजन कम से कम 5.2 लीटर का होता है।
लैम्बोर्गिनी गैलाराडो का प्रोडक्शन साल 2013 में बंद हो गया था लेकिन ये अब तक लैम्बोर्गिनी का सबसे बेहतर बिकने वाला मॉडल रहा है। लैम्बोर्गिनी का ये मॉडल 10 सालों में 14 हज़ार यूनिट तक बिक चुका है। लैम्बोर्गिनी गैलाराडो का नाम भी इस कार कंपनी की परंपरा के अनुसार एक लड़ाकू सांड के नाम पर रखा गया है।
इसका प्रोडक्शन बंद होने के साथ ही गैलाराडो की जगह साल 2014 में लैम्बोर्गिनी हराकेन ने ले ली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं