
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना:
उत्तर प्रदेश चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल अपने उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा। यह घोषणा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को गोपालगंज में की। लालू यादव इन दिनों गोपालगंज का दौरा कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह कदम धर्मनिरपेक्ष दलों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है, लेकिन जानकार मानते हैं कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के घर में रिश्तेदारी के बाद लालू यादव ने मन बना लिया था कि उनकी पार्टी उतर प्रदेश में राजनीति करने से बाज़ आएगी। यह बात अलग है कि लालू यादव ने जब भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार दिए सबकी जमानत जब्त हो गई। वहीं लालू यादव ने चुनाव प्रचार में खुद या अपने बेटे तेजस्वी यादव को भेजेंगे या नहीं, इस पर भी कुछ साफ़ नहीं किया।
हालांकि लालू यादव के बिहार में सत्ता के साझीदार नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह निश्चित रूप से उम्मीदवार देंगे और उनका प्रयास होगा कि कांग्रेस पार्टी के साथ सीटों का तालमेल हो जाए। नीतीश की पार्टी के लोग भी मानते हैं कि भले ही पार्टी के कुछ ही विधायक चुन कर आ जाएं लेकिन ग़ैर-यादव पिछड़ी जाति के वोट भाजपा की तरफ न जाएं, इसका ध्यान टिकट बंटवारे में भी रखा जाएगा। हालांकि पिछले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। नीतीश मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एक सभा को संबोधित करेंगे।
हालांकि लालू यादव के बिहार में सत्ता के साझीदार नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह निश्चित रूप से उम्मीदवार देंगे और उनका प्रयास होगा कि कांग्रेस पार्टी के साथ सीटों का तालमेल हो जाए। नीतीश की पार्टी के लोग भी मानते हैं कि भले ही पार्टी के कुछ ही विधायक चुन कर आ जाएं लेकिन ग़ैर-यादव पिछड़ी जाति के वोट भाजपा की तरफ न जाएं, इसका ध्यान टिकट बंटवारे में भी रखा जाएगा। हालांकि पिछले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। नीतीश मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एक सभा को संबोधित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं